Buy Now! Documentation

Popular Post

नवोदय विद्यालय 6वीं कक्षा प्रवेश परीक्षा सत्र – 2020 - 21




नवोदय विद्यालय समिति द्वारा पिछले सत्र की भांति इस वर्ष भी आने वाले नये सत्र 2020 -21 में एडमिशन हेतु परीक्षा आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है | पहले अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2019 था, जिसे बढ़ाकर 30 सितम्बर 2019 कर दिया गया है | अधिक से अधिक संख्या में परीक्षा में भाग लेने हेतु  शिक्षक, विद्यार्थियों को प्रोत्साहित अवश्य करें |




आवेदन हेतू  आवश्यक दस्तावेज व जानकारी : -



1.       छात्र का पासपोर्ट फोटो, आधार नंबर, अभिभावक/शिक्षक का मोबाइल नंबर
2.       पांचवी कक्षा का सर्टिफिकेट  - Download Format

नोट : - सर्टिफिकेट में छात्र, अभिभावक एवं शिक्षक के हस्ताक्षर अवश्य रूप से दर्ज करें, एवं फोटो फॉर्म में दिए गए स्थान में चिपकायें

3.       दो चरण में रजिस्ट्रेशन कि प्रक्रिया पूर्ण होगी | प्रथम चरण में रजिस्ट्रेशन नंबर एवं मोबाइल नंबर में पासवर्ड प्राप्त होगा (पासवर्ड डिफ़ॉल्ट – छात्र का जन्म तिथि होता है | उदाहरण – (जन्मतिथि 05-10-1984)   को  MMDDYYYY फोरमेट में लिखें 05101984 |

4.   दूसरे चरण में छात्र का फोटो , छात्र का हस्ताक्षर व् अभिभावक का हस्ताक्षर एवं पांचवी के सर्टिफिकेट स्कैनर द्वारा स्कैन कर लें एवं 1-100 kb के बीच के साईज में .jpg format में कन्वर्ट कर लें |

5.     दूसरे चरण में सर्टिफिकेट में भरे गए जानकारी के अनुसार ही PHASE-II की प्रक्रिया को पूर्ण करें | एवं फोटो, हस्ताक्षर, सर्टिफिकेट को अपलोड करें | हर सेक्शन की जानकारी को पूर्ण भरने के बाद सेव (SAVE) जरूर करें |  प्रक्रिया पूर्ण होने पर प्रिंट अवश्य ले लें |


note : PHASE-II की प्रक्रिया को पूर्ण करने अंतिम तिथि 3rd October 2019
     

      

0 Comments